Perfume Lagane Se Kya Hota Hai- हर कोई चाहता है कि उसकी बॉडी एक अच्छी खुशबू दे l इसके लिए लोग अच्छे-अच्छे और कई ब्राण्ड के परफ्यूम लगाते हैं l परफ्यूम लगाने से बॉडी का स्मेल बदल जाता है और यह काफी लंबे समय तक रहता है l अक्सर लोग परफ्यूम का इस्तेमाल कहीं पार्टी या फंक्शन में जाते समय करते है l परफ्यूम लगाने से बॉडी में एक अलग ही तरह की खुशबू बनी रहती है l
लेकिन क्या आपको पता है, कि परफ्यूम को शरीर पर किस तरह से लगाना चाहिए और कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए l अगर नहीं पता तो आइए जानते हैं, शरीर पर परफ्यूम लगाते समय किस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है l
परफ्यूम लगाते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए? (Perfume Lagane Se Kya Hota Hai)

परफ्यूम लगाने से पहले त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए l क्योंकि कुछ लोगों को परफ्यूम लगाने से एलर्जी या स्किन में जलन होने लगती है l

परफ्यूम लगाने से पहले पैच टेस्ट करने के लिये गर्दन के पीछे वाले हिस्से, अंडरआर्म्स और हाथ की कलाई पर लगाना बेहतर होता है l इसे लगाने के बाद 2-3 मिनट तक इसके रिएक्शन का इंतजार करना चाहिए l

शेविंग या वैक्स करने के तुरंत बाद परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए l क्योंकि शेविंग और वैक्सिंग करने के बाद त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है l इस दौरान परफ्यूम लगाने से स्किन पर जलन या खुजली होने की समस्या हो सकती है l

परफ्यूम लगाने के लिए एक या आधा स्प्रे परफ्यूम पर्याप्त होता है l इससे ज्यादा परफॉर्म लगाने से स्किन खराब हो सकती है l

परफ्यूम लगाने का सही समय नहाने के बाद और पसीना होने से पहले अच्छा होता है l इस समय परफ्यूम लगाने से खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहती हैl

अधिक मात्रा में परफ्यूम का इस्तेमाल करने से स्किन पर खुजली, जलन और एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक होता हैl

अंडरआर्म्स पर परफ्यूम लगाने के लिए और खुशबू को बढ़ाने के लिए हल्के फॉर्मूले वाले डिओडोरेंट परफ्यूम का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है l

परफ्यूम लगाने का सबसे सुरक्षित जगह गर्दन के पीछे वाला हिस्सा, हाथ की कलाई पर या फिर बालों में लगाना अच्छा होता है l इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होता है, की हल्के फॉर्मूले वाले डिओडोरेंट परफ्यूम का ही इस्तेमाल करें l
ये भी पढ़े – परफ्यूम को अंडरआर्म्स पर कैसे लगाये? आइए जानते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट क्या कहते हैं
Images : Pinterest








