Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial : रात की बची रोटी से तैयार करें फेशियल, चेहरा शीशा जैसे चमकेगा

Published On: September 14, 2025
Follow Us
Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial
---Advertisement---

Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial – आपने देखा होगा अक्सर लोग रात में बची रोटी को या तो फेंक देते हैं या फिर जानवर को खिला देते हैं l लेकिन क्या आपको पता है, रात में बची रोटी से आप अपने चेहरे को शीशे जैसा चमका सकते हैं l रात की बची रोटी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में काम आ सकती है l रोटी से तैयार किया गया फेसियल चेहरे को काफी चमकदार और खूबसूरत बनाता है l क्या आपको पता है, रात की बची रोटी से फेशियल कैसे तैयार किया जाता है l अगर नहीं पता तो आइये जानते हैं रात की बची रोटी से चेहरे को कैसे चमकाएं l

रात की बची रोटी से फेशियल कैसे करें? (Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial)

Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial
Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial

रोटी की स्क्रब तैयार करें

रात में बची हुई रोटी को लेकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और उसमें दही और शहद मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे l इस पेस्ट को लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें l ऐसा करने से त्वचा पर से डेड स्किन हट जाते हैं और त्वचा चमकदार दिखती है l

रोटी पैक तैयार करे (Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial)

रात की बची हुई रोटी को दूध में भिगोकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें l जब यह रोटी फूल जाये तो इसे अच्छे से मसल लें और उसमें थोड़ा सा बेसन डालकर मिलाएं l अब आपका रोटी फेसपैक बनकर तैयार है इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट तक रहने दे l इसके बाद ताजे और ठंडे पानी से मुँह को अच्छे से धो लें l आप देखेंगे की आपके चेहरे पर काफी निखार आ जाएगा l

रोटी क्लिंजर बनाएँ

रात की बची हुई एक रोटी लें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल या फिर दूध डालकर नरम होने के लिए रख दें l नरम होने के बाद इसका पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर हल्के हाथो से रगड़ें l यह चेहरे पर जमी गंदगी और ऑयल को हटाती है, जिससे चेहरा खूबसूरत दिखने लगता है l

फेशियल बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान?

Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial
Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial

रोटी का फेशियल बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है नहीं तो इसको लगाने से चेहरे को काफी नुकसान हो सकता है l आइए जानते हैं रोटी का फेसिअल बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए l

  • रोटी का फेशियल तैयार करते समय ध्यान रहे कि हमेशा ताजा और रात की बची रोटी का ही तो इस्तेमाल करें l
  • इससे ज्यादा बासी रोटी और फफूदी लगी रोटी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें l
  • रोटी की सहायता से तैयार किए गए फेशियल को हफ्ते में 2 से 3 बार ही चेहरे पर लगाने से असर दिखने लगेगा l

रोटी का फेशियल लगाने से क्या फायदा होता है? (Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial)

Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial
Raat Ki Bachi Roti Se Banaye Facial

बहुत सारी महिलाएं होती हैं, जो केमिकल रहित फेसियल का इस्तेमाल करती है, लेकिन उनको ये नहीं पता होता है कि रोटी का भी फेसियल बनाया जा सकता है l रोटी से तैयार किया हुआ फेशियल चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है l इसको चेहरे पर लगाने से कई सारे फायदे होते हैं l जैसे-

  • चेहरे पर नेचुरल ग्लोब दिखाई देने लगता है l
  • स्किन को सॉफ्ट बनाने में लाभदायक l
  • स्किन को गहराई से साफ करें l
  • झाइयों को खत्म करता है l
  • डलनेस को जड़ से खत्म करें l
  • चेहरे के स्किन को टाइट बनाता है l

ये भी पढ़े – खीर खाने से पेट साफ होने के साथ-साथ कई फायदे होते हैं

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment