Raksha Bandhan Muhurat
Raksha Bandhan Muhurat 2025 – इस साल 2025 में रक्षाबंधन पर किसी भी प्रकार की भद्रा और काल की कोई रुकावट नहीं है l इस बार बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए भरपूर समय मिलेंगे l 9 अगस्त को तड़के सुबह से लेकर अच्छा 7.5 घंटे तक का समय बेहद शुभ माना जा रहा है l 9 अगस्त यानी की शनिवार के दिन सूरज सुबह सुबह लगभग 5:47 बजे उगेगा और पूर्णिमा की तारीख दोपहर 1:25 बजे तक ही रहेगा l इस स्थिति में बहनें सुबह से लेकर दोपहर तक अपने भाइयों को राखी बांध सकती है l पंचांग से देखा जाए तो इस बार रक्षाबंधन पर किसी भी प्रकार का भद्रा नहीं है l विचार किसी भी प्रकार का रुकावट या मनाही वाला समय नहीं आएगा l
रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी
इस बार बेहद खास बना है योग (Raksha Bandhan Muhurat)
सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा इस बार 8 अगस्त यानी कि शुक्रवार को दोपहर 2:13 बजे से शुरू होगी और इसका उदयकाल अगस्त यानी की शनिवार के दिन पड़ेगा l इसलिए इस बार राखी का त्योहार न अगस्त यानी कि शनिवार के दिन ही मनाया जाएगा l यह दोनों योग पूर्णिमा और रक्षा बंधन का अगस्त को दोपहर 2:24 बजे तक रहेगा l ज्योतिष के अनुसार ऐसा योग रक्षाबंधन के त्योहार को बेहद खास बना देता है l
ये भी देखे – महिलाओं के लिए 30 साल की उम्र के बाद जरूरी है ये पोषण तत्व
रक्षाबंधन पर क्या क्या करे
इस बार रक्षाबंधन पर जो लोग पूर्णिमा तिथि का व्रत रहेंगे वे लोग श्री सत्यनारायण भगवान जी का कथा और पूजन बहुत ही आराम से कर सकते हैं, इसमें कोई बाधा नहीं l वही वो 9 अगस्त को सुबह उठकर स्नान दान करके पूजा पाठ से जुड़ें सभी काम कर सकते हैं l शनिवार के दिन सावन मास के नियमों का आखिरी दिन रहेगा और इस दिन सावन का महीना खत्म हो रहा है l रक्षाबंधन केवल भाई बहन का ही त्यौहार नहीं होता है, बल्कि इसके साथ और भी बहुत सारी परंपराएं जुड़ी हुई है l रक्षाबंधन के दिन सिर्फ वाहनों से ही नहीं बल्कि घर गांव के बड़े बुजुर्गों और पुराने लोगों से भी रक्षा बंधन का सूत्र बधवाना चाहिए l फिर उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार कुछ दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख शांति और तरक्की हमेशा बनी रहती है l

किस रंग की राखी लकी रहेंगी
अच्छा बंधन पर अगर बहनें अपने भाई को उनकी राशि और जन्म की थी के अनुसार राखी का रंग चुनती है, तो उनके सौभाग्य में बेहद बढ़ोत्तरी होती है l ऐसा करने से केवल भाई को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि उन्हें भी एक नया मौका मिल सकता है l सदियों से चली आ रही है परंपरा के मुताबिक लाल, पीला और सुनहरे रंग की राखी बांधना बेहद अच्छा माना जाता है l लेकिन इन सबके अलावा भी ज्योतिष के अनुसार जन्म तिथि हिसाब से भी राखी का कलर चुना जाता है l
अगर आप भी अपने भाई की खुशहाल जिंदगी और जीवन में खूब तरक्की की दुआ मांग रही है, तो आपको भी इन रंगों का बेहद ध्यान रखना ज़रूरी है l रक्षाबंधन के दिन सही रंगों से बांधी गई राखी भाई बहन के रिश्ते को और भी बेहद खास बनाता है l
ये भी देखे –
फेफड़ों में हो रहे कैंसर के 6 मूल लक्षण जिसे कभी नजर अंदाज नहीं करना








