Shardiya Navratri Day 2 – आज 23 सितंबर मंगलवार के दिन नवरात्रि का दूसरा दिन है l जैसा कि आप सभी को पता होगा नवरात्रि के 9 दिनों तक माता रानी के अलग अलग रूपों की पूजा और वंदना की जाती है, तो आज नवरात्रि का दूसरा दिन है l आज के दिन माता रानी के दूसरे स्वरूप यानी ब्रह्मचारिणी माता की पूजा का विधान है l इस दिन माता ब्रह्मचारिणी जी का काफी विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है और माता रानी की आरती करके माता रानी को प्रसन्न किया जाता है l ब्रह्मचारी का मतलब है, कि तप का आचरण करने वाली l इसलिए इन्हें ब्रह्मचारिणी के नाम से बुलाया जाता है l माता ब्रह्मचारिणी को तप की देवी भी कहा जाता है l
ऐसा माना जाता है, कि माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से व्यक्ति में तपस्या, सदाचार, वैराग्य, संयम और त्याग की वृद्धि होती है l उसके साथ ही साथ माता ब्रह्मचारिणी की कृपा आप पर बनी रहती है l अगर आप भी चाहते हैं, कि माता ब्रह्मचारिणी की कृपा आप पर बनी रहे, तो उनकी विधिपूर्वक पूजा और उपासना करें l
माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करने की विधि (Shardiya Navratri Day 2)

नवरात्रि के दूसरे दिन पूजा करने से पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए l
स्नान करने के बाद साफ सुथरे कपड़े पहने l
इसके बाद जहाँ पूजा करनी है उस जगह को गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें l
गंगाजल छिड़कने के बाद माँ की प्रतिमा का अभिषेक करें l
या माता ब्रह्मचारिणी को सफेद या पीले रंग के फूल चढ़ाएं. जैसे गुड़हल, चमेली और गेंदा का फूल l
देवी माता को मिठाई फल और पंचामृत का भोग लगाएं l
इसके बाद माता का ध्यान करते हुए उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें l
माता ब्रह्मचारिणी की कथा का पाठ करें l
माता ब्रह्मचारिणी की अच्छे से पूजा करने के बाद अंत में आरती करें l
माता ब्रह्मचारिणी की पूजा के दिन इन बातों का रखें ध्यान
इस दिन पवित्रता का बेहद खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है l
माता रानी के पूजा के दौरान तामसिक चीजों सशी से एकदम दूरी बनाए रखें l
इस दिन किसी महिला और लड़की का बिलकुल भी अपमान ना करे l
अधिक से अधिक पूजा पाठ करें l
मातारानी का जागरण करें l
सबसे जरूरी बात यह है की पवित्रता का बेहद ख्याल रखना है l
ब्रह्मचारिणी माता पूजा मंत्र
स्तुति मंत्र
या देवी सर्वभूतेष माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
ध्यान मंत्र
दधाना कर पद्माभ्यामक्षमाला कमण्डलू। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥
माता ब्रह्मचारिणी के भोग (Shardiya Navratri Day 2)

इस माता ब्रह्मचारिणी के भोग के लिए मीठी चीजें चढ़ाएं l माता ब्रह्मचारिणी को मीठी चीजें बहुत प्रिय है, खास करके मिश्री l आज के दिन माता रानी को पंचामृत और मिश्री का भोग लगाया जाता है l प्रसाद के रूप में इन चीजों को बांटने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और संबंध बना रहता है l
ये भी पढ़े – नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत माँ शैलपुत्री की पूजा से होगी, जानें पहले दिन कौन सा गीत गाते हैं
Images : Pinterest








