Vaginal Infection Kyo Hota Hai – वजाइना को साफ रखने के बावजूद भी इन्फेक्शन हो जाता है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं l इसका सबसे मुख्य कारण इंटिमेट हाइजिन का सही से न होना माना जाता है l लेकिन अगर वजाइना का सही से सफाई करने पर भी जब किसी महिला को वजाइनल इंफेक्शन होता है, तो मन में सिर्फ एक ही सवाल आता है कि इसके पीछे क्या कारण है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर वजाइनल हाइजीन सही से होने पर भी वजाइनल इंफेक्शन बार-बार होता है, तो इस बात को आपको नज़र अन्दाज़ करना नहीं चाहिए l कैंडिडा फंगस बढ़ने के कारण वजाइनल इंफेक्शन होता है l ये गंदगी के अलावा और भी कई कारणों से बढ़ जाते हैं l
अगर सही हाइजीन के बाद महिलाओं को बार-बार वजाइनल इंफेक्शन की परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो इसके पीछे कुछ खास वजह हो सकती है l आइए जानते हैं बार-बार वजाइनल इन्फेक्शन होने के पीछे क्या कारण हो सकता है l
वजाइनल इन्फेक्शन क्यो होता है (Vaginal Infection Kyo Hota Hai)
साफ सफाई के बाद भी बजाय वजाइनल इन्फेक्शन का होना
- डॉक्टरों का कहना है, कि अच्छे से साफ सफाई करने के बावजूद भी अगर आपको वजाइनल इन्फेक्शन की समस्या होती है l तब इसका मतलब ये हो सकता है, कि आप ज्यादा मीठे का सेवन करती हैं l
- मीठे का ज्यादा सेवन करने से वजाइनल फंगस बढ़ते हैं और तेजी से पनपते हैं l

- इन सबके अलावा ज्यादा मीठा खाने से शरीर में ब्लड सुगर का लेवल बढ़ जाता है l इस वजह से इम्युनिटी कमजोर होने लगती है, बार-बार वजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है l
- अगर आप बार बार हो रहे वजाइनल इंफेक्शन से बचना चाहती है, तो अधिक मीठे का सेवन करना कम कर दें l
किस वजह से वजाइनल इंफेक्शन होता है?
- वजाइना के आस पास सही तरीके से साफ सफाई न करना और ज्यादा मीठा खाने के अलावा भी कई कारण है जिससे वजाइनल इंफेक्शन हो सकता है l यह हार्मोन के इबैलेंस होने से भी हो सकता है l
- सही से पीरियड ना आना, प्रेगनेंसी या फिर और कई ऐसे कारण होते हैं जिसमें हार्मोन का उतार चढ़ाव होता रहता

- है l इस वजह से वजाइनल इंफेक्शन होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है l
- कई बार तो कुछ दवाइयों का साइड इफेक्ट भी इसका मुख्य कारण हो सकता है l
- ज्यादा तनाव में रहना भी वजाइनल इंफेक्शन का खतरा बढ़ाता है l
वजाइनल इंफेक्शन होने के क्या लक्षण हैं (Vaginal Infection Kyo Hota Hai)
- योनि में खुजली और जलन होना
- व्हाइट डिस्चार्ज का होना
- वजाइना के आस पास वाली जगहों पर दर्द और सूजन का होना
- पेशाब करते समय पेशाब के रास्ते दर्द होना
- सेक्शुअल रिलेशन के समय तेज दर्द होना
हेल्थ के लिए इंटिमेट हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है l इसके लिए आपको अच्छे से धुली हुई पैंटी और रोजान पैंटी का बदलना बहुत जरूरी होता है l अगर आप वजाइनल इंफेक्शन से बचना चाहती हैं, तो कोशिश करें कि पैंटी को हल्के गुनगुने पानी से धुले l
ये भी पढ़े – क्या प्यूबिक हेयर वजाइना को होने वाले इंफेक्शन से बचाते है ?
Images : iStock








