Veg Biryani Banane Ka Tarika : घर पर बड़ी ही आसानी से बनाये होटल जैसा लाबबदार वेग बीरियानी, जाने पूरी रेसिपी

Published On: October 29, 2025
Follow Us
Veg Biryani Banane Ka Tarika
---Advertisement---

Veg Biryani Banane Ka Tarika – ये कहना बिलकुल सही होगा की वेज बिरियानी का नाम सुनते ही लोगो के मुह में पानी आ जाता है। कई सारी सब्जियों को काटकर और उसमे मसाले को मिलाकर जो वेज बिरियानी बनाई जाती है, उसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है। वेज बिरियानी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। क्योकि इसमे कई सारी सब्जियों का मिश्रण होता है, जिसकी वजह से यह हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

अगर आप कम समय में अपने लंच को तैयार करना चाहते है, तो वेज बिरियानी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प होगा। सबसे अच्छी बात तो यह है, की इसमे लगने वाली सारी सामग्री आपके घर में ही बड़ी आसानी से मिल जाएगी। तो आइये आज हम आपको वेज बिरियानी को बनाने की आसान बिधि के बारे में बतायेंगे।

बिरियानी बनाने में क्या क्या लगता है? (Veg Biryani Banane Ka Tarika)

Veg Biryani Banane Ka Tarika
Veg Biryani Banane Ka Tarika
सामग्रीमात्रा
बासमती चावल2 कप उबला हुआ
सोयाबीन ऑयल1/3 कप
देशी घी1/3 कप
काजू टुकड़ा1/4 कप
प्याज1/3 कप
दही1/4 कप
जीरा1 छोटी चम्मच
बिरियानी मसाला1 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर1/4 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर1/2 छोटी चम्मच
मिर्चा2 कटा हुआ
अदरकथोडा सा बारीक़ कटा हुआ
लहसुन1/2 कटा हुआ
नमकस्वाद अनुसार

बिरियानी में कौन से मसाले पड़ते है?

सामग्रीमात्रा
बड़ी इलायची2
छोटी इलायची2-3 पीस
काली मिर्च8-9 पीस
दाल चीनी1 छोटा टुकड़ा
जायफर1/4 कुटा हुआ
लौंग4-5 पीस
तेज पत्ता2 पीस

बिरियानी में पड़ने वाली सब्जियां

Veg Biryani Banane Ka Tarika
Veg Biryani Banane Ka Tarika
सामग्रीमात्रा
कटी हुई हरी सब्जियाँथोडा सा
शिमला मिर्च1 कटा हुआ
फुक गोभी1.5 कप कटा हुआ
हरा धनिया1 पेड़ कटा हुआ
गाजर1 कद्दूकस किया हुआ
टमाटर2 कटा हुआ
पुदीना10-15 पत्ती
बीन्स8-10 कटा हुआ

बिरियानी के लिए कौन सा चावल इस्तेमाल करे?

बिरियानी बनाने के लिए सबसे अच्छा चावल बासमती चावल होता है। चाहे वेज बिरियानी हो या नॉन वेज बिरियानी हो दोनो के लिए सबसे अच्छा बासमती चावल ही होता है। यह खाने में भी काफी अच्छा होता है।

बिरियानी में दही डालने से क्या होता है?

अगर आप बिरियानी बना रहे है, तो उसमे दही जरूर डाले क्योकि दही डालने से बिरियानी का स्वाद और बढ़ जाता है। इसलिए बिरियानी बनाते समय उसमे दही अवश्य डाले।

वेज बिरयानी बनाने की बिधि (Veg Biryani Banane Ka Tarika)

Veg Biryani Banane Ka Tarika
Veg Biryani Banane Ka Tarika

वेज बिरियानी बनाने के लिए सबसे पहले बासमती चावल को उबाल ले। चावल को अच्छे से साफ करके धो लीजिये उसके बाद चावल को कम से कम 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिये। अब चावल में से पानी को निकालकर कुकर में पानी और चावल को डालकर पकने के लिए रख दे। चावल को केवल 80 प्रतिशत ही पकाना है।

    जब तक चावल पक रहा है, तब तक आप सभी सब्जियों को काट ले। सब्जियाँ काट लेने के बाद गैस को जलाकर उसपर कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दे।

    तेल गर्म होने के बाद इसमे जीरा को डाल दे। उसके बाद इसमे सारे खड़े मसालों को डाले जैसे- छोटी इलायची, बड़ी इलायची, जायफर, काली मिर्च, दाल चीनी, लौंग और तेज पत्ता और थोड़ी देर लाल होने दे।

    खड़े मसालों को गर्म होने के बाद इसमे सारी कटी हुई सब्जियों को डाल दे और थोड़ी देर तक फ्राई करे। ध्यान रखे की सब्जी कड़ाही में पकड़ने ना पाए।

    जब सब्जी थोडा सा पक जाये तो उसमे सारे मसालों को डाले जैसे – धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और बिरियानी मसाला। मसाला डालने के बाद इसे थोड़ी देर पकाने के लिए छोड दे।

    सब्जी और मसाला पकने के बाद इसमे से आधा मिक्सचर निकालकर एक कटोरी में रख ले। अब इसमे उबला हुआ आधा चावल डाल दे उसके बाद कटोरी वाला मिक्सचर भी डाल दे और बचा हुआ चावल भी कड़ाही में डाल दे अब इसे 10 मिनट के लिए ढक्कन से ढक कर पकाए।

    दस मिनट के बाद इसे गैस पर से निचे उतार दे। वेज बिरयानी बनकर तैयार है, अब इसे प्याज और चटनी के साथ सर्व करे।

    ये भी पढ़े – रेस्टोरेंट टाइप कुल्हड़ पिज्जा बनाने की विधि, जाने आसान तरीका

    Images : Pinterest

    Join WhatsApp

    Join Now

    Join Telegram

    Join Now

    Related Posts

    Leave a Comment