Vigyan Pratiyogita Kya Hai – विज्ञान प्रतियोगिता में क्या होता है l विज्ञान प्रतियोगिता सभी स्कूल और कॉलेजों में सिखाया जाता है l यह प्रतियोगिता सभी अध्यापक अपने 9 से 12 क्लास वाले बच्चों को सिखाते है और इसकी जानकारी देते है l इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते है, की इसमे क्या होता है और कैसे किया जाता है l इस प्रतियोगिता में सभी छात्र भाग लेते है और अपनी-अपनी जानकारी को प्रदर्शित करते है l सभी छात्र और छात्राएं अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट बनाते है और उसके बारे में अपने अध्यापक को जानकारी भी देते है l आइये जानते है, विज्ञान प्रतियोगिता में और क्या-क्या होता है l
इस प्रतियोगिता में हम कुछ वैज्ञानिक संकेत को देते हैं, जो इस प्रकार हैं (Vigyan Pratiyogita Kya Hai)
इस प्रयोग में हम एक सोलर पैनल बनाएंगे जो हमारे विपरीत परिस्थितियों में पावर बैंक की तरह कार्य करेगा l जैसे जब कभी अचानक बरसात या अन्य बाधा पड़ जाता है या मौसम अपना रंग बदलने लगता है या बादल छा जाने से जो सोलर पैनल होता है l वह इस परिस्थिति में भी कार्य करेगा, यह यंत्र एक पावर बैंक की तरह ही होते हैं l इस यंत्र का उपयोग हम गांव वालों को ज्यादा होती है, क्योंकि जब यह परिस्थितियां आती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में दो-दो या तीन-तीन दिन बिजली आना बंद हो जाता है l जिससे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l

आज कल के जमाने में हर घर में हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन तथा अन्य यन्त्र होते हैं l जिसके लिए हमें उसे चार्ज करना अति आवश्यक होता है और इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में इस कठिनाई को दूर कर सकते हैं l आज हम ग्रामीण लोगों के बारे में सोचकर ही यह प्रयोग कर रहे हैं. इस प्रकार यह प्रोजेक्ट का अंत होता है l
सोलर पैनल यंत्र प्रोजेक्ट (Vigyan Pratiyogita Kya Hai)
इस प्रयोग से वैज्ञानिक को कभी न कभी जरूरत पड़ ही जाएगी l इससे यह सोच कर आगे बढ़ सकते हैं l यह सोलर पैनल विषम परिस्थितियों में प्रयोग करने वाला यंत्र केवल वैज्ञानिक स्रोतों को ही आगे नहीं बढ़ाता बल्कि हमारे देश के लोगों में भी एक उत्साह और नई खुशी की उम्मीद ला सकती है l

Imagess : iStock








