एक फूल से आंखों की जलन, सर दर्द और हाई ब्लड प्रेशर को दूर करे l

यह फूल शरीर के सेहत के लिए बहुत प्रसिद्ध है साथ में आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में बहुत लाभदायक होता है l

यह फूल मानसिक और आध्यात्मिक शांति के लिए बहुत सहायक होता है और अनेक लाभों के लिए जाना जाता है l

यह फूल अपराजिता के नाम से जाना जाता है, जो दिखने में नीली बैंगनी और आकर्षक होने के साथ आयुर्वेद में बहुत लाभ देती है l

अपराजिता फूल नेत्र स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी होता है l यह फूल रसदार होता है, जो आयुर्वेदिक के अनुसार ताजगी होता है l

अपराजिता के फुल मेमोरी और मानसिक शांति में काफी लाभदायक होता है इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह से है l

अपराजिता के फूल का पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच गाय का शुद्ध घी ले और पेस्ट बनाए जो रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच ले l

यह शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है, जो मन को शांत रखने में, चिंता कम करने में और ध्यान स्मृति को सुझाव देने में अच्छा माना जाता है l

एक गिलास पानी में अपराजिता फूल, गुलाब की पंखुड़ियां और चुटकी भर इलायची उबालकर दिन में 2-3 बार पिए l

ऐसा करने से हमारे सिर दर्द, हल्की अनिद्रा और तनाव से राहत देने में काफी लाभदायक होता है l

रोजाना पानी में 6-7 ताजा अपराजिता फूल और छोटी इलायची डालकर पीने से जीवनशैली और औषधि आहार में काफी लाभदायक होता है l

All Images : Pinterest