लडकिया अपने बालो को काफी ज्यादा महत्व देती है l

हर लड़की की खूबसूरती के लिए उसका बाल बहुत मायने रखता है इसमें अगर बाल ही झड़ने लगे तो क्या करे l

कोरियन लड़किया आपकी खूबसूरती और अपने बालो की खूबसूरती बनाये रखने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती है इस ब्यूटी सीक्रेट को आज दुनिया भर में आजमाया जाता है l

अगर आपके बाल सूखे या बेजान हो गए है, तो चावल के पानी का प्रयोग करे ये आपके बालो में जान डाल देगा l

चावल के पानी से बाल धोने से जो बाल डैमेज हो गए है, उनमे सुधार आता है और वो फिर से बिकसित होने लगते है l

अगर आप बालो में होने वाले रुसी से परेशान हो चुके है, तो आपके बालो में रुसी होना बंद हो जायेगा और सर की त्वचा को भी आराम मिलता है l

अगर आप का बाल बहुत तेजी से झड रहा है, तो आप इसका इस्तेमाल करे बाल का झडना बंद हो जायेगा और बाल घने हो जायेंगे l

जिन्हें भी हेयर ग्रोथ की समस्या है वो चावल के पानी का इस्तेमाल करके देखे यह उनके लिए काफी असरदार साबित होगा और बालो में चमक भी आने लगेगा l

चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करे, एक कप चावल को धोकर रात को थोड़े से पानी में भिगोकर रख दे l

सुबह उठकर नहाने से एक घंटे पहले इसे अपने बालो में अच्छी तरह से लगा ले और थोड़ी देर के बाद बाल को धो ले l

All Images : Pinterest