एलोवेरा जिसे बहुत सारे लोग घृत कुमारी भी कहते हैं l
एलोवेरा एक रसीला पौधा है, जिसके पत्तों में से जेल और रस निकलता जाता है l
इसका जेल सनबर्न और घावो को ठीक करने में काफी मदद करता है l
एलोवेरा को त्वचा पर लगाने से चेहरे पर लाइट आता है l
यह एक ऐसा पौधा है, जो स्वास्थ्य से भी सम्बन्धी कई सारे लाभ देता है l
एलोवेरा का रस कब्ज और अपच जैसे समस्या को ठीक करने में मदद करता है l
इसको बालों में भी लगाया जाता हैं, इसे बालो में लगाने से बाल लंबे घने और सिल्की होते हैं l
यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है l
यह वजन को घटाने में बेहद सहायक होता है l
एलोवेरा में एंटीबैकटीरियल गुण पाया जाता है, जो स्किन को क्लीन रखने में काफी मदद करता हैं l
All Images : iStock