घर बैठे सरल तरीके से त्वचा को Naturally चमकदार बनाएं!  

चावल को धोने या उबालने पर जो पानी निकलता है वही rice water कहलाता है।

ये विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। 

यह त्वचा को ग्लोविंग और नरम बनाता है, जो पिंपल्स और दाग से राहत देता है 

इसे कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं और इसके फायदे देखे।

इसे कम से कम 15-20 मिनट तक चहरे पर लगा कर रखे उसके बाद धोएं  

Rice water की astringent प्रॉपर्टीज़ से Oil कम, Pores tight और Acne में राहत मिलती है

इसके नियमित उपयोग से टोन और  दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं।

यह sunburn, irritation और redness को भी शांत करने में मदद करता है।

चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें फिर पानी को छानकर फ्रिज में रखें उसके बाद इस्तेमाल करे

All Images : Pinterest