फिटकरी मै मजूद एंटीसेफ्टिक एस्ट्रिंजेंट पाया जाता है और ऐसे गुण होते हैं जो ब्युटी केयर के लिए लाभदयक होता है l

फिटकरी से त्वचा के दाग धब्बे को कम करने मै काफी मददगार होता है और त्वचा को चमकदार बनाने में काफी लाभदायक होता है l

हमारे दांत के दर्द को राहत मिलता है और इसके कुल्ला करने से हमारे गले की खराश को दूर कर देता है l

फिटकरी को गुनगुने पानी में उबालकर उस पानी से मुंह के कुल्ला करे जिससे मुंह में उपस्थित बैक्टीरिया को खत्म करता है और मुंह के दुर्गंध को दूर करता है l

आजकल कुछ महिलाओं को अनचाहे बाल उग जाते हैं l उसे हटाने के लिए हम फिटकरी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर वहां लगा दे कुछ दिनों में बाल खत्म हो जाए l

हम फिटकरी का इस्तेमाल चोट के लगने पर भी कर सकते हैं l अंदरूनी चोट लगने पर फिटकरी के पानी से धुले यह चोट को जल्दी ठीक करने में काफी मदद करता है l

फिटकरी के साथ गुलाब जल और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से स्किन को बेहद चमकदार बना देता है l

फिटकरी के पानी से बालों को मिलते हैं कई असरदार लाभ जैसे रूसी और जुआ को कम कर देता है और बालों को मजबूत और चमकदार बना देता है l 

शरीर के दुर्गंध को नियंत्रित करने में मदद करता है इसमें प्रकृतिक डियोडोरेंट पाया जाता है, जो शरीर के बैक्टीरिया को खत्म करने में काफी मदद करता है l

यह पानी की शुद्धता में लाभदायक होता है पानी में मौजूद गंदगी और मैल को दूर करता है और फटी एड़ियो को ठीक करने में काफी मदद करता है l

शरीर के लिए फिटकरी का प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए, क्योंकि शरीर में अधिक गर्मी पैदा कर सकता है और गर्मी शरीर के लिए नुकसानदायक होता है l

All Images : Pinterest