अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के पैर तो गोरे होते हैं लेकिन घुटने काले रहते हैं l

ऐसा इसलिए क्योंकि लोग घुटनों की साफ सफाई पे बहुत कम ध्यान देते हैं l

यही वजह है, कि घुटने पैर के स्किन से काले होते हैं l

पैरों के मुताबिक घुटनों के स्किन काफी नाजुक होते हैं इस वजह से उस पर डेड स्किन सेल्स जमने लगते हैं l

और लोग घुटनों पर काफी कम ध्यान देते हैं इस वजह से घुटने काली पड़ जाते हैं l

यहाँ पर कुछ घरेलू नुस्खे बताए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप घुटने के कालेपन को हटा सकते हैं l

घुटने के कालेपन को हटाने के लिए कच्चा दूध में आटा मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर इसे घुटनों पर लगाकर सूखने दें और बाद में धो लें l

एक चम्मच शहद, एक चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू का रस लेकर उसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएँ उसके बाद इसे घुटनों पर लगा दें l जब यह सूख जाए तब इसे गुनगुने पानी से धो लें l

एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन एक कटोरी में लेकर उसमें शहद मिलाने के बाद उसे घुटनों पर लगा कर सूखने दें l सूख जाने के बाद इसे पानी से धो लें l

आधा कटा हुआ नींबू लेकर उस पर चीनी और कॉफी पाउडर डालकर स्क्रब तैयार करके घुटनों पर रगड़ने से घुटनों का कालापन दूर होता है l

All Images : Pinterest