चलिए जानते हैं, किन लोगों को शलजम नहीं खाना चाहिए l
अगर आपको थायरॉइड की समस्या है, तो आपको शलजम से दूरी बनाए रखना चाहिए l क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है l
जिन लोगों को किडनी में पथरी की शिकायत है, उन्हें शलजम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए l
शलजम में विटामिन के पाया जाता है, जिससे ब्लड क्लाटिंग की परेशानी हो सकती है l
जिन लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या है, उन लोगों को शलजम का सेवेन नहीं करना चाहिए l
अगर आपकी पाचन क्रिया कमजोर है, तो आप शलजम का सेवन करने से बचें नहीं तो यह आपके पाचन क्रिया में और परेशानी ला सकती है l
हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को शलजम का सेवन नहीं करना चाहिए l क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर और सोडियम पाया जाता है l
शलजम गर्म तासीर वाला सब्जी है l इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से डायरिया जैसी परेशानियां हो सकती है l
हद से ज्यादा शलजम खाने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से आपको थकान और कमजोरी महसूस होगी l
All Images : iStock