हम आपको बता दें कि कुकरी सांप विषैला नहीं होते हैं देखने में बड़े ही खतरनाक होते हैं l

इसके काटने से शारीरिक क्षति होती है साथ ही आपको बता दे इनके पीछे के दांत बड़े ही नुकीले होते हैं l 

अगर यह सांप काट ले तो तत्काल चिकित्सालय का सहायता लेना चाहिए l

कुकरी साफ के काटने से गंभीर दर्द, अत्यधिक सूजन जैसे समस्याओ की क्षति नहीं होती l

इसके दांत मुड़े हुए होते हैं जैसे घुमावदार छुरी की तरह होता है, जिसके कारण इसके काटने से गहरा घाव बन जाता है l

इसके दांत नसों को फाड़ सकते हैं, जिससे काफी देर तक खून बहता रहता है और आदमी बेहोश हो जाता है l

कटे हुए जगह को साबुन और पानी से धीरे-धीरे अच्छी तरह से धुले l

अगर सूजन, मवाद या दर्द जैसे समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें l

यह सांप भले ही विषैला ना हो लेकिन काटने के बाद घाव का संक्रमण अधिक मात्रा में बढ़ जाता है l

इसके काटने का लक्षण होता है घाव के जगह सूजन हो जाना अधिक मात्रा में खून का बहना और त्वचा का रंग बदल जाता है l

All Images : Pinterest