लौकी का तेल बालों के लिए सबसे फायदेमंद होता है l
यह बालों को मजबूती प्रदान करता है और रूसी को कम करने में मदद करता है l
यह बालों को झड़ने से रोकता है और काला करता है l
लौकी का तेल बालों के जड़ों को मजबूत करता है l
इससे बालों को मॉइश्चराइज भी मिलता है l
लौकी का तेल लगाने से समय से पहले सफ़ेद हो रहे बालो को रोकता है l
लौकी के तेल को हल्का गुनगुना करे और फिर इसे अपने बालों में मालिश करें मालिश के एक घंटे बाद शैंपू से धो ले l
लौकी का तेल बालों के लिए एक प्राकृतिक प्रभावी उपाय है, जो बालों को चमकदार बनाए रखता है l
लौकी के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालो के बिकास में मदद करता है l
लौकी के तेल को रात में बालो में लगाये और सुबह नहाते समय बालों को धो ले l
All Images : iStock