रात में कम्फ़र्टेबल फील करने के लिए क्या पहनक सोना चाहिए।

हर महिला चाहती ,है की रात में सोते समय वह कम्फ़र्टेबल फील करे तो एसे में वो पैंटी की जगह इन चीजो को पहनकर सो सकती है।

कई बार रात में पैंटी पहन कर सोने से अच्छी नींद नहीं आती है, आराम महसूस करने के लिए ये आराम दायक ड्रेस को पहने।

दिन भर पैंटी पहन कर रहने से जो पसीना होता है, वो उसी में रह जाता है जिससे एलर्जी का खतरा हमेशा बना रहता है।

काफी महिलाये टाइट पैंटी पहनती है और वही पहनकर रात में सो भी जाती है।

जिससे जननांग के आसपास पसीने के कारण नमी बनी रहती है और रात में अच्छी नींद नहीं आती है।

रात में पैंटी पहन कर सोना आपके लिए नुकशानदायक हो सकता है, तो इसकी जगह पर आप पाजामा पहन कर सो सकती है।

पजामा पहन कर सोने से आपको पसीना नहीं होगा और आप बहुत अच्छा महसूस करेंगी।

शॉर्ट्स पहन कर भी आप रात में सो सकती है इससे आप के योनी के आसपास नमी नहीं होगा और आप फंगल इन्फेक्शन से बच सकती है।

आप जब भी पजामा या शॉर्ट्स पहने हमेशा याद रहे की वह काटन का ही होना चाहिए ताकि वह पसीना सोख सके।

अगर रात में आपको पैंटी पहन कर सोने की आदत है, तो आप काटन की पैंटी का इस्तेमाल कर सकती है और हमेशा ढीली पैंटी को पहने।

रात में सिर्फ पजामा पहन कर सोने से आप हर तरह की होने वाली इन्फेक्शन से बच सकती है और अच्छी नींद भी ले सकती है।

All Images : Pinterest