शराब पिने और शराब की लत लगना दोनो अलग अलग चीजे होती है।

आदमी को शराब की लत लगना यह बहुत ही गंभीर बीमारी होती है।

अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है।

शराब की लत लगने पर कई सारे लोग रिसर्च भी कर चुके है।

लेकिन अभी तक किसी ने भी इसका पता नहीं लगा पाया।

रिपोर्ट के मुताबित ये पता चला है, की शराब पिने से हमारे दिमाग में कई सारे परिवर्तन होते है।

शराब हमारे दिमाग में एक खास तरह का हार्मोंन पैदा करता है। जिससे हमें और शराब पिने की इच्छा होती है।

ज्यादा शराब पिने से इंशान को खुशी का एहसास होता है।

यही कारण है, की लोगो को और भी ज्यादा शराब पिने की इच्छा होने लगती है।

शराब की लत लोगो में समय के साथ धिरे-धीरे विकसित होने लगता है। जिसे लोग चाहकर भी नहीं छोड़ पाते है।

All Images : Pinterest