क्या सच में बॉलीवुड-साउथ स्टार तमन्ना भाटिया ने इतनी मोटी रकम चार्ज की? 

तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में मशहूर अभिनेत्री और डांस-आइकन है.  

31 दिसंबर 2025 को गोवा के एक न्यू इयर इवेंट में उनका डांस वीडियो वायरल हुआ. 

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने केवल 6 मिनट के डांस के लिए ₹6 करोड़ लिए 

ये रकम स्टार की लोकप्रियता और उनकी डिमांड को दिखाती है. 

उन्होंने अपने कुछ मशहूर गानों पर डांस किया, जिनमें उनके बेहतरीन मूव्स का जलवा दिखा. 

कुछ लोगो ने इसे रिकॉर्ड कहा, तो किसी ने यह रकम बहुत बड़ी बताई 

कुछ मीडिया में इसे “नया रिकॉर्ड” बताया जा रहा है, हालांकि यह राशि हमेशा पुष्टि-योग्य नहीं होती. 

तमन्ना ने कई हिट फिल्में और आइटम सॉन्ग दिए हैं, यही वजह है कि उनको ऑन-स्टेज इवेंट्स में भी भारी फीस मिलती है. 

अब फैंस को इंतजार हैं कि 2026 में तमन्ना के आगे कौन-से प्रोजेक्ट्स आएँगे और क्या ये परफॉर्मेंस उनकी करियर की नई ऊँचाई साबित होगा! 

All Images : Instagram