नारियल पानी पीना लोग काफी पसंद करते है और ये फायदेमंद भी होता है l

नारियल पानी में एक ऐसा गुण होता है, जो हमें कई सारे बीमारियों से बचाता है l

ब्लड प्रेशर और किडनी वाले मरीजो को नारियल पानी का सेवन ज्यादा करना चाहिए l

क्या आपने ये कभी सोचा है, की नारियल में पानी कहा से आता है l

नारियल पेड़ का जो एंडोस्पर्म वाला भाग होता है वही नारियल पानी बनता है l

एंडोस्पर्म जो होता है, वो न्यूक्लियर प्रकार का होता है l

नारियल का जो एंडोस्पर्म होता है, वह लिक्विड के रूप में होता हैं l

नारियल के पानी में पोटेशियम और मैग्नीशियम अधिक मात्र में पाया जाता है l

नारियल का उत्पाद सबसे ज्यादा कर्नाटक में पाया होता है l

नारियल पानी हमारे इम्युनिटी को भी स्ट्रोंग बनाये रखता है l

All Images : Pinterest